सल्ट : पत्रकारों को मिल रही धमकयों के विरोध में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0
434

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : अंकिता हत्याकांड मामले में देहरादून के पत्रकारों को मिल रही धमकियों के विरोध में बृहस्पतिवार को सल्ट के पत्रकारों ने एसडीएम सल्ट गौरव पांडे के माध्यम से एक ज्ञापन राज्यपाल उत्तराखंड के नाम भेजा।

ज्ञापन के माध्यम से सभी पत्रकारों ने राज्यपाल से निवेदन किया कि प्रदेश में अंकिता हत्याकांड की कवरेज करने पर कुछ असामाजिक तत्वों और गुंडो द्वारा पत्रकारों को धमकाया जा रहा है और उन्हें सत्य परोसने से रोका जा रहा है जो कतई निंदनीय है। इससे समाज में पत्रकार अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं व इस तरह की धमकी द्वारा पत्रकारों पर दबाव बनाकर उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है। जहां पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है तो इस प्रकार की धमकियों से साफ जाहिर होता है कि लोकतंत्र की हत्या का प्रयास किया जा रहा है और इस तरह का बर्ताव हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

पत्रकारों ने कहा कि उत्तराखंड शासन इस प्रकार के गुंडे तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें और उन्हें सजा दिलवाये तथा पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराएं अन्यथा पत्रकार अपना कार्य पूरी ईमानदारी से कभी नहीं कर पाएंगे।

साथ ही सल्ट के सभी पत्रकारों ने विजिलेंस टीम द्वारा कल सल्ट तहसील में छापामारी के दौरान मीडिया को कवरेज करने से रोकने पर भी नाराजगी व्यक्त की है। पत्रकारों का कहना है कि विजिलेंस टीम द्वारा उन्हें रोकने पर उनके अधिकारों का हनन किया गया है। इस तरह के प्रकरण में पारदर्शिता बहुत जरूरी है जो कि विजिलेंस टीम द्वारा नहीं होने दी गई।

ज्ञापन देने वालों में राजेश तिवारी, गोविंद रावत, पंकज मेहरा, मोहित गोयल, पुष्कर सिंह बिष्ट, घनानंद शर्मा ,संदीप कुमार, प्रकाश नैनवाल व अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे। साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता नारायण सिंह रावत और अमित रावत भी मौजूद रहे।