मानसिक दिव्यांगता समस्या नहीं, समाज में जन जागरूकता की आवश्यकता है : राजेश कुमार

0
165

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आज दिनांक 13 दिसंबर 2024 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राष्ट्रीय न्यास (नेशनल ट्रस्ट) के बढ़ते कदम जो मुख्यतः बौद्धिक दिव्यांगजनों के लिए समग्र विकास हेतु संचालित योजनाओं अथवा कार्यक्रमों व ऐसे दिव्यांगजनों के उत्साहवर्धन हेतु काशीपुर के प्रतिष्ठित दिव्यांगजनों पर कार्यकारी संस्था अनमोल फाउंडेशन के संस्था परिसर में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार राजेश कुमार, खंड विकास अधिकारी कमल किशोर, सदस्य जिला बाल कल्याण समिति उधम सिंह नगर हरनीत कौर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनमोल फाउंडेशन मीनाक्षी चौहान, अर्ली इंटरवेंशनिस्ट चिकित्सालय हल्द्वानी दिनेश मठपाल, डीडीआरसी उधम सिंह नगर सतीश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और इसके उपरांत सभी उपस्थित बच्चों, अभिभावकों, दिव्यांगजनों व अधिकारी जन्म द्वारा क्षेत्र में जन जागरूकता रैली निकाली गई।

कार्यक्रम के दौरान संस्था के दिव्यांग बच्चों द्वारा विभिन्न गीत संगीत की प्रस्तुति मंच पर दी गई।

इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री राजेश कुमार द्वारा संस्था को ऐसे बच्चों के काम करने के लिए विशेष धन्यवाद के साथ अपने स्तर से हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।

खंड विकास अधिकारी द्वारा दिव्यांगों की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। जिला बाल कल्याण समिति की सदस्य हरनीत कौर द्वारा बच्चों को काउंसलिंग करते हुए मार्गदर्शन किया गया। अर्ली इंटरवेंशन के संदर्भ में बताते हुए नेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित समस्त कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया गया।

अनमोल फाउंडेशन के सचिव सतीश कुमार द्वारा समस्त कार्यों की जानकारी देते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here