मेयर उषा चौधरी ने दिया अपने कामों का ब्यौरा, 294 टेंडरों में से 224 पूरे

0
319

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : महापौर उषा चौधरी ने आज अपने 2 वर्ष 3 माह के कार्यकाल में कराये गये कार्यों का ब्यौरा देते हुए बताया कि उनके व नगर निगम बोर्ड द्वारा क्षेत्र में राज्य वित्त से करीब 294 सड़कों के टेंडर हुए थे। जिनमें से 224 सड़कों का निर्माण किया जा चुका है। बाकी सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

मेयर चौधरी ने बताया कि अमृत योजना के अंतर्गत 5 पार्को का निर्माण हो चुका है। अभी 4 हाइटेक पार्क और बनाए जायेंगे। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में और भी चार पार्क बनाए जाएंगे। नगर निगम द्वारा चार स्थानों पर अलग-अलग हाईटेक शौचालय बनाए जाएंगे। आवारा कुत्तोंसे मुक्ति दिलाने के लिए एक अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है। आवारा कुत्तों को पकड़ कर उस अस्पताल में 3 दिन तक रखा जाएगा और उपचार कराने के बाद उन्हें वापस उसी स्थान पर छोड़ दिया करेंगे।

मेयर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत करीब 2000 आवासों में से 1500 आवासों को चुना गया है। जिनके लिए जगह भी चिन्हित कर दी गई है और तत्काल कार्य किया जाए जा रहा है। स्वच्छ अभियान के अंतर्गत 600 शौचालय स्वीकृत किए गए हैं। वहीं झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले वे लोग जो जंगल में शौच के लिए जाते हैं। उनके शौचालय बनवा कर दिए जाएंगे। इसके अलावा लगभग 5000 लाइटें क्षेत्र में लगवाए जाने की भी उन्होंने कही है। नगर में 16 जगहों पर चल रही अवैध पार्किंग के संबंध में उन्होंने बताया कि उनके द्वारा सभी पार्किंग चला रहे लोगों को नोटिस दिए गए हैं। जल्द उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी 331 नई सड़कों के टेंडर स्वीकृत किए जाएंगे।

मेयर ने बताया कि बोर्ड मीटिंग में तय किया गया है कि महाराणा प्रताप चैक पर 60 मीटर लंबा राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाएगा जिसकी स्वीकृति हो गई है। जल्द ही महाराणा प्रताप चैक पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने की कार्यवाही शुरु की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here