खनन विभाग के निदेशक एसएल पैट्रिक निलंबित, लगे ये गंभीर आरोप…

0
563
देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड से शासन से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि शासन ने खनन विभाग के निदेशक एसएल पैट्रिक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। खनन निदेशक को गंभीर आरोपों में निलंबित कर दिया गया है। जिसके आदेश जारी किए गए है। आइए जानते है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार खनन विभाग के निदेशक पैट्रिक ने हाल ही में ओमप्रकाश तिवारी नाम के व्यक्ति पर अगवा कर जबरन वसूली के मामले में मुकदमा दर्ज करवाया था, जबकि शासन ने निदेशक खनन एस एल पैट्रिक के खिलाफ इस मामले में गोपनीयता भंग करने और पद का दुरुपयोग करने का मामला पाया। इसके अलावा व्हाट्सएप चैट में भी कई आपत्तिजनक बातचीत को भी शासन ने आधार बनाते हुए इससे विभाग की छवि धूमिल होने की बात कही है।
मामले में शासन ने आदेश जारी करते हुए निदेशक खनन एस एल पैट्रिक को निलंबित कर दिया है। उन पर विभाग की गोपनीयता भंग करने और अपने पद का दुरुपयोग करने के आरोप है। खनन निदेशक को निलंबन के दौरान आधा वेतन दिया जाना तय हुआ है. निलंबन के दौरान खनन निदेशक को सचिव खनन के कार्यालय में संबद्ध किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here