मंत्री गणेश जोशी ने किया काशीपुर कोतवाल मनोजू रतूड़ी को सम्मानित

0
563

विकास अग्रवाल
रुद्रपुर/काशीपुर : 74वें गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर आज रुद्रपुर में आयोजित कार्यक्रम में कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण तथा जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने काशीपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी को बेहतर पुलिसिंग के लिए सम्मानित किया।

आपको बता दें कि अपने विगत 1 साल के कार्यकाल में कोतवाल मनोज रतूड़ी ने महल सिंह हत्याकांड सहित कई महत्वपूर्ण मामलों का खुलासा किया। जिसके लिए उन्हें मंत्री गणेश जोशी द्वारा सम्मानित किया गया। कोतवाल रतूड़ी ने अपने इस सम्मान के लिए अपने अधीनस्थ दरोगाओं और कर्मचारियों को श्रेय देजत्रते हुए कहा कि इन्हीं सब की मेहनत के कारण मुझे यह सम्मान मिला है।