काशीपुर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई नाबालिग किशोरी

0
256

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई थाना क्षेत्र से एक नाबालिग किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। किशोरी के भाई ने दिनेशपुर निवासी एक युवक पर उसकी बहन को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का शक जाहिर किया है।

आईटीआई थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनेशपुर निवासी सुजीत के पिता रोशिद विश्वर कुंआंखड़ा में फार्म पर काम करते हैं। सुजीत का यहां आना-जाना लगा रहता था। उसे शक है कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बहन को सुजीत बहला फुसला कर भगा ले गया है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर लापता किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।