काशीपुर : डॉ. ईश्वर अग्रवाल के घर से बदमाशों ने उड़ाये लाखों के गहने

0
2197

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर के घर में घुसकर बदमाशों ने लाखों रुपये के गहने लूट लिये।

आईटीआई थाना क्षेत्र के बाजपुर रोड निवासी डॉ. ईश्वर अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती रात घर के सभी लोग सोये हुए थे। सुबह जब उठे तो एक दरवाजा टूटा हुआ देखा। साथ ही सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने जब आलमारी देखी तो उसमें से आभूषण आदि गायब थे। घर के भीतर लगे सीसीटीवी चेक किये तो उसमें चार बदमाश रिवॉल्वर लहराते हुए दिखाई दिये। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार घटना सोमवार रात दो बजे के आसपास की है।

लूट की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तथा परिजनों से जानकारी ली। वहीं शहर के अंदर इतनी बड़ी वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस मौके पर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

सीओ वीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. ईश्वर अग्रवाल के घर चोरी की सूचना मिली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शूरु कर दी है। जल्दी ही चोरी का खुलासा कर दिया जायेगा।