मिशन हौंसला काशीपुर : एसआई सरोज कांबोज की मदद से कोरोना मरीज को मिला इलाज

0
162

si-saroj-kamboj-ki-madad-se-corona-marij-ko-mila-ilaz

विकास अग्रवाल
मिशन हौंसला काशीपुर : एसआई सरोज कांबोज की मदद से कोरोना मरीज को मिला इलाज
काशीपुर (महानाद) : डीजीपी उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा चलाये जा रहे मिशन हौसला अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रेलवेज मंजूनाथ टीसी, अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज मनोज कत्याल के मार्ग दर्शन में चौकी प्रभारी जीआरपी काशीपुर (थाना जीआरपी काठगोदाम) एसआई सरोज कम्बोज के द्वारा कोविड-19 की द्वितीय लहर में अपने अथक प्रयास से प्रेम सिंह रावत पुत्र स्व. कुंदन सिंह रावत निवासी आरकेपुरम काशीपुर को केवीआर अस्पताल में ऑक्सीजन बैड उपलब्ध कराया। जिस पर राजेश सिंह रावत व उनके परिजनों ने तहेदिल से डीजीपी उत्तराखण्ड पुलिस अशोक कुमार द्वारा चलाए जा रहे मिशन हौसला के तहत मिली मदद की अत्यंत प्रशंसा कर आभार प्रकट किया।

बता दें कि एसआई सरोज कांबोज मृदु स्वाभव की व्यवहार कुशल अधिकारी हैं। कांबोज ने पूर्व में महिला सेल प्रभारी काशीपुर के पद पर रहते हुए अपनी व्यवहारकुशलता से अनेकों परिवारों को टूटने से बचाया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here