मिशन हौंसला मुहिम को सार्थक कर रही है पौड़ी पुलिस

0
111

सतपुली (महानाद) : एसपी पी रेणुका देवी द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को पुलिस मुख्यालय से चलायी जा रही मिशन हौंसला मुहिम के तहत निर्देशित किया गया है कि कोरोना काल में सभी अपने-अपने थाना क्षेत्र में रह रहे ऐसे बुजुर्ग, असहाय और जरूरतमंद लोगों की हर सम्भव मदद करें।

इसके तहत ही आज थाना सतपुली के चैकी दुधारखाल क्षेत्र के गांवों में रह रहे ऐसे बुजुर्ग, असहाय और जरूरतमद लोगांे को थाना पुलिस टीम द्वारा राशन की 17 किटों को वितिरत किया गया। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये मास्क भी दिए गये।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मिशन हौंसला मुहिम से लोगों को जुड़ना चाहिये, जिससे कोरोना काल में समाज के ऐसे लोगो की मदद हो सके।

पुलिस टीम में हेड कां. सुशील, कां. मदन, देशराज, प्रकाश, हर्षवर्धन और कुलदीप शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here