पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर तोड़ कर सरकार व विद्युत विभाग के खिलाफ जिले में मोर्चाबंदी तेज कर दी है। उसी कड़ी में स्मार्ट मीटर लगाये जाने की सूचना पर शुक्रवार को विधायक आदेश चौहान कार्यकर्ताओं सहित ग्राम धर्मपुर पहुंचे और लोगों को स्मार्ट मीटर के नुकसान के बारे में बताया, वहीं स्मार्ट मीटर न लगाने और अडानी भगाओ, उत्तराखंड बचाओ का नारा देकर स्मार्ट मीटर का विरोध किया।
विधायक चौहान ने कहा कि आज क्षेत्र में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाये जा रहे हैं। लोग इसका विरोध कर रहे हैं। हमने किच्छा से इसकी शुरुआत कर दी है और अब इसके विरोध में पूरे प्रदेश में लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार निजीकरण करने की कोशिश कर रही है, यह अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों से अधिक पैसा लेकर लूट कर रही है और वह यह लूट होने नहीं देंगे। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से फोन वार्ता कर कहा कि जसपुर विधानसभा क्षेत्र में कही भी स्मार्ट मीटर नहीं लगाये जायें। अन्यथा वह इसके खिलाफ प्रर्दशन करेंगे।
इस मौके पर गजेन्द्र चौहान, इख्तियार बबलू, आदित्य गहलौत, हिमान्शु नंबरदार आदि मौजूद रहे।