विधायक चीमा ने काशीपुर को पहुंचा दिया रसातल में, क्षेत्र के विकास के लिए दीपक बाली को बनायें विधायक : पार्षद अनिल चौहान

0
326

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर निगम पार्षद अनिल चौहान ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि काशीपुर के विकास के लिए इस बार आम आदमी पार्टी को मौका जरूर दें। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का विधायक बनने से क्षेत्र का कायाकल्प हो जाएगा। शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जायेगा। नगर के गली मौहल्लों से लेकर सुदूर गांवों तक जर्जर हुए संपर्क मार्गाे को दुरुस्त कर यातायात को बेहतर बनाने का काम आम आदमी पार्टी करेगी।

नगर निगम पार्षद अनिल चौहान ने कहा कि पिछले 20 वर्षों के कार्यकाल में भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने काशीपुर को विकास के नाम पर रसातल में पहुंचा दिया। उन्होंने कहा कि जिस पौराणिक शहर काशीपुर को कुमाऊं का प्रवेश द्वार कहा जाता है आज वह कूड़े के ढेर में तब्दील हो गया है। विकास के नाम पर करोड़ों की घोटालेबाजी जनप्रतिनिधियों की नियति बन चुकी है। भाजपा की करतूतों को लेकर जनता में त्राहि-त्राहि मची है।

चौहान ने कहा कि मेयर उषा चौधरी तथा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने विकास के नाम पर क्षेत्र की जनता से विश्वासघात किया। जल भराव के कारण आज भी दर्जनों की तादाद में व्यापारी प्रतिवर्ष लाखों के नुकसान का दंश झेलते हैं। यदि वास्तव में क्षेत्र का चहंुमुखी विकास चाहिए तो क्षेत्र की जनता को भाजपा को हकीकत का आईना दिखाते हुए उसे पूरी तरह नकार देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here