हरिद्वार : विधायक को ब्लैकमेल कर 30 लाख मांगने वाली भाजपा नेत्री सहित 5 गिरफ्तार

0
110

ज्वालापुर/हरिद्वार (महानाद) : भाजपा विधायक की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में ज्वालापुर पुलिस ने भाजपा नेत्री सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग विधायक से 30 लाख रुपये की डिमांड कर रहे थे।

एसएसआई दीपक सिंह कठैत ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले विधायक सुरेश राठौर के मोबाइल पर रणवीर गौतम निवासी ग्राम बेलड़ा, रुडकी, सतीश दास निवासी नांगल, सहारनपुर, एसडी गौतम नांगल, सहारनपुर, सुरेखा निवासी बेगमपुर, बहादराबाद और उसके पति विजेंद्र ने एक अश्लील वीडियो भेजकर उसे वायरल करने की धमकी देते हुए उनसे डेढ़ करोड़ रुपए की मांग की। सौदेबाजी के बाद बात तीस लाख रुपए में फाइनल हो गई। बात फाइनल होते ही भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने भाजपा नेत्री सुरेखा सहित 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुरेखा सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि भाजपा विधायक को ब्लैकमेल करने की आरोपी सुरेखा विधायक सुरेश राठौर को बहुत अच्छे से जानती है और उसका उनके घर भी आना जाना है। सुरेखा खुद को भाजपा नेत्री बताती है। आरोप है किविधायक द्वारा सुरेखा को पार्टी में अच्छा पद दिलाने और मकान में पत्थर लगाने का भरोसा देने के बावजूद जब उक्त कार्य नहीं किये तो सुरेखा ने अन्य लोगों के साथ मिलकर रेप का षडयंत्र रचकर भाजपा विधायक को ब्लैकमेल करने की साजिश रच डाली। लेकिन इससे पहले की काम को अंजाम देते पुलिस के हत्थे चढ़ गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here