विधायक महेश जीना ने कोटाचामी में किया आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन

0
388

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : चुनाव जीतने के बाद सल्ट विधायक महेश जीना आज प्रथम बार सल्ट विकासखंड की न्याय पंचायत डुंगरा दौरे पर थे। जहाँ उनका नवनिर्वाचित होने पर पहली बार राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटाचामी में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं विधायक महेश जीना ने 7.50 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर विधायक महेश जीना ने कहा कि सल्ट के हर क्षेत्र का विकास करना मेरी प्राथमिकताओं में सर्वाेपरि है और मैं क्षेत्र के विकास कार्यों में हमेशा अग्रणी हूँ। मैं प्राथमिकता के आधार पर हर घर जल एवं सभी गांवों को सड़कों से जोड़ने के लिए प्रयासरत हूँ। उन्होंने कहा कि मैने सल्ट में सभी रुके हुए कार्यों को शुरू करने, वर्तमान में चल रहे सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए उन्हें समयावधि में पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष विक्रम बिष्ट, मंडल महामंत्री भगवत बोरा, मंडल मंत्री दिनेश पंवार, गोपाल वीणा, युवा मोर्चा अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, महामंत्री सूरज रावत, महिला मोर्चा में प्रेमा देवी, पूर्व प्रधान गणेशी देवी, आशा देवी आनंद सिंह और क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।