सल्ट : मेजर ध्यान चंद की जयंती पर किया खेलों का आयोजन

0
311

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद): हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले भारत के महान खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद जिन्होंने ओलंपिक खेलों में भारत को हॉकी में स्वर्ण पदक दिलाया, उनकी जयंती पर पूरे देश में आज 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य में सल्ट पब्लिक स्कूल शशिखाल में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

स्कूल द्वारा एक मैराथन दौड़ का आयोजन भी किया गया, जिसे 3 ग्रुपों में बांटकर बालक और बालिका दोनों वर्गों में अलग-अलग विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। बालक वर्ग में ग्रुप ए में सौरभ बिष्ट प्रथम, गणेश अधिकारी द्वितीय, दिपान्शु तृतीय स्थान पर रहे। ग्रुप बी में गौरव रावत प्रथम, सुमित रावत द्वितीय, कार्तिक रावत तृतीय स्थान पर रहे। ग्रुप सी में अंकुश अधिकारी प्रथम, अभिषेक रावत द्वितीय, हिमांशु चौधरी तृतीय स्थान पर रहे।

Advertisement

उधर, बालिका वर्ग में ग्रुप ए में सपना प्रथम, श्वेता द्वितीय, महिमा नेगी तृतीय स्थान पर रही। ग्रुप बी में पायल प्रथम, दिव्या द्वितीय, स्नेहा तृतीय स्थान पर रही। ग्रुप सी में हेमा प्रथम, सुजाता द्वितीय, नेहा तृतीय स्थान पर रही।

स्कूल मेनेजमेंट की डायरेक्टर कंचन रावत, स्कूल की प्रिन्सिपल माधुरी भट्ट और स्कूल के सभी शिक्षकों ने सभी विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर बधाई दी और सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।

इस अवसर पर सल्ट पब्लिक स्कूल की प्रिन्सिपल माधुरी भट्ट ने कहा कि खेल हमारे शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी हैं। इसलिये जो भी व्यक्ति खेल खेलता है वह तन-मन से हमेशा स्वस्थ रहता है।