आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बृहस्पतिवार सायं विधायक हरभजन सिंह चीमा तथा एसडीएम आकांक्षा वर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान विधायक हरभजन सिंह चीमा ने एसडीएम के साथ स्थायी तटबंध बनाकर बाढ़ की स्थायी रोकथाम किये जाने पर चर्चा की।
आपको बता दें कि बीते दिनों पूरे प्रदेश में भारी बारिश के चलते ढेला नदी, तुमड़िया डैम से पानी छोड़ने के कारण उफना गयी थी, जिससे नदी किनारे बस्तियों में बाढ़ आने के कारण नदी किनारे रहने वाले परिवार प्रभावित हुए थे तथा वहां पर रहने वाले लोगों के कुछ मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे। ढेला नदी ने वार्ड नं. 12 लक्ष्मीपुर पट्टी में रहमत नगर से लेकर मधुबन नगर, नागेश्वर मंदिर के पास तक तेज कटाव कर दिया था।
बृहस्पतिवार को काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा, एसडीएम आकांक्षा वर्मा, तहसीलदार पूनम पंत ने संयुक्त रूप से ढेला नदी किनारे बसी ढेला बस्ती का निरीक्षण किया। इस दौरान पार्षद पति अब्दुल कादिर ने मौके पर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को बताया कि ढेला नदी का रुख बस्ती की और हो गया है। दो दिन की बारिश में ढेला नदी का पानी बस्ती के पास पहुंच गया। उन्होंने कहा कि पूर्व में यहां लाखों रुपए के स्पर बनाए जा चुके हैं लेकिन हर साल ढेला के बहाव में वह बह जाते हैं। इसलिए ढेला के कटाव से बचने के लिए स्थायी समाधान निकाला जाए।
विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि वह ढेला बस्ती किनारे करीब 20 स्पर बनवा चुके हैं। बावजूद इसके ढेला का कटाव जारी है। इसलिए यहां स्पर न बनाकर स्थायी तटबंध बनाने की आवश्यकता है। संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा ने कहा कि उन्होंने सिंचाई और राजस्व विभाग के अधिकारियों को निरीक्षण कर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं। जल्द ही प्रस्ताव को आपदा केंद्र में प्रस्तावित किया जाएगा।
इस मौके पर दिलप्रीत सेठी, त्रिलोक सिंह चीमा, मौहम्मद इरशाद सहित समस्त मोहल्लेवासी मौजूद रहे।