विधायक दुम्का व एसडीएम ऋचा सिंह ने किया कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र का शुभारम्भ

0
68

रिम्पी बिष्ट
लालकुआं (महानाद) : क्षेत्रीय विधायक नवीन चन्द्र दुम्का एवं एसडीएम ऋचा सिंह की पहल पर आज राजकीय इंटर काॅलेज मे 18 से 45 वर्ष के युवाओं के लिए कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र का शुभारम्भ हुआ। केंद्र का शुभारंभ विधायक नवीन दुम्का एवं एसडीएम ऋचा सिंह ने सयुंक्त रूप से किया।

इस मौके एसडीएम ऋचा सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर लालकुआं राजकीय इंटर काॅलेज में वैक्सीनेटर केन्द्र बनाया गया है, जिसमें प्रतिदिन 200 युवाओं का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रों के लोगों को दूर न जाना पड़े। उन्हें नजदीक ही कोविड वैक्सीन लगे इसलिए यहां टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि लालकुआं क्षेत्र में बनाये गये वैक्सीनेटर सेन्टरों में अपना टीकाकरण कर लाभ उठायें व अनावश्यक चिकित्सालयों व दूर के वैक्सीन केन्द्रों के चक्कर न लगायें।

Advertisement

वहीं, विधायक नवीन चंद्र दुम्का ने कहा कि सरकार द्वारा समूचे प्रदेश में वृहद टीकाकरण किया जा रहा है तथा 18 से 45 वर्ष के युवाओं के लिए वैक्सीन केन्द्र खोले जा रहे हैं तथा जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों मे भी वैक्सीन सेन्टर खोले जायेंगे ताकि शीघ्र अति शीघ्र अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा सके।

दुम्का ने कहा कि बुजुर्गो को टीकाकरण हेतु भीड़भाड़ एवं दूरदराज जाने पर संक्रमित होने का खतरा बना रहता है। इसी को ध्यान मे रखते हुये पुराने अस्पताल मे वैक्सीन लगाने हेतु केन्द्र संचालित किया है जिसमें टीकाकरण चालू है। उन्होंने कहा अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगा कर उनकी प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना है। जिससे वायरस के प्रभाव को शून्य किया जा सके।

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नरायण सिंह बिष्ट, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बोबी सम्भल, महामंत्री मुकेश सिंह, धर्मवीर सिंह, कोतवाल संजय कुमार, एसएसआई रोहताश कुमार सागर, एसआई चंद्रशेखर जोशी, रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा, चिकित्सा अधिकारी लव पांडे, महिला चिकित्सक आरती पांडे सहित कई भाजपा कार्यकर्ता व अधिकारीगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here