पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : ऊर्जा निगम द्वारा लगाए जा रहे प्रीपेड मीटर के विरोध में विधायक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता का घेराव कर विरोध जताया।
आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता के कार्यालय में एकत्र होकर विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता बीके सक्सेना का घेराव किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि जसपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रीपेड मीटर नहीं लगाए जाएं। उत्तराखंड ऊर्जा का प्रदेश है। उपभोक्ताओं को यहां बिजली सस्ती मिलनी चाहिए। सरकार बड़े उद्योगपतियों को लाभ देने के लिए प्रीपेड मीटर लगा रही है। यह गरीबों और किसानों पर अत्याचार है। क्षेत्र की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
विधायक अआदेश चौहान ने कहा कि किसान की फसल 6 महीने में आती है। हर महीने कैसे प्रीपेड मीटर की बिजली खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रीपेड मीटर की योजना गरीबों और किसानों के विरोध में है। सरकार को इसे तुरंत बंद कर देना चाहिए। वहहीं, अधिशासी अभियंता बीके सक्सेना ने प्रीपेड मीटर के लाभ की जानकारी दी।
घेराव करने वालों में गजेंद्र चौहान, सुभाष शर्मा, शैलेंद्र गहलौत, अनीश, रूबी, अमित सिंह आदि शामिल थे।