रुद्रपुर : मोबाइल और 5000 रुपये चुराने के शक में हुई थी इमरान की हत्या, एक गिरफ्तार

0
86

रुद्रपुर (महानाद) : पुलिस ने 9 जुलाई 2021 को हुई इमरान की हत्या के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

बता दें कि विगत 10 जुलाई को शमीम पत्नी स्व. मुकदर अली निवासी वार्ड नं. 18, खेड़ा ने रुदपुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र इमरान 8 जुलाई की सुबह 8 बजे घर से गया था लेकिन उसके बाद वापिस नहीं लौटा। इमरान की खोजबीन के दौरान 9 जुलाई को उसकी लाश किच्छा बाईपास रोड, एफसीआई के पास, रुद्रपुर में मिली। आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि उसकी हत्या एफसीआई के गार्डो व एफसीआई के बाहर खडे ट्रकों के ड्राईवरों ने पीट-पीटकर की है।

जिसके बाद कोतवाली में एफआईआर सं 419/2021 धारा 302 आइ्रपीसी बनाम अज्ञात दर्ज कर मामले की जांच एसएसआई प्रवीण सिंह मेहरा को सौंपी गई। जिसके बाद एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर के आदेशानुसार पुलिस टीमांे का गठन कर जांच की गई और मुखबिर की सूचना पर 11 जुलाई 2021 को एसएसआई प्रवीण सिंह मेहरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गंगापुर तिराहा, किच्छा बाईपास रोड, रुद्रपुर में मौजूद यात्री शेड से घटना मे शामिल अभियुक्त यशपाल सिंह उर्फ काला पुत्र सुल्तान सिंह निवासी ग्राम रहाड़ा, थाना असन्ध, जिला करनाल, हरियाणा को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ करने पर बताया कि उसे शक था कि इमरान ने उसका मोबाईल और 5000 रुपये चुराये हैं। जिस कारण उसने अपनी साथी सुरेन्द्र के साथ मिलकर इमरान व उसके दोस्त आशीष रावत की पिटाई की। जिसमें पिटाई के कारण इमरान की मौत हो गई। अभियुक्त यशपाल सिंह की निशानदेही पर हत्या के सह अभियुक्त सुरेन्द्र का ट्राला सं. पीबी-11- सीएन-7343 को कब्जे में लेकर, ट्राले के कोई कागजात न होने के कारण एमबी एक्ट में चालान कर सीज कर दिया।

पुलिस टीम में निरीक्षक बिजेन्द्र शाह, प्रभारी एसओजी कमलेश भट्ट, एसआई अनिल जोशी, कां. चन्द्रशेखर टाकुली, अमित जोशी तथा ममता आर्या शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here