नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार करने के आरोपी मौलवी का मोबाइल बरामद, एसआईटी गठित

0
1305

रुद्रपुर (महानाद) : नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार मामले में पुलिस ने अपडेट दिया है। मामले में नाबालिग पीड़ित की मां की तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रपुर में दिनांक 17.08.2024 को धारा 74, 75(1)(प), 75(iii), 351(3) बीएनएस व 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच महिला एसआई दीपा अधिकारी के सुपुर्द की गयी है।

विवेचक एसआई दीपा अधिकारी द्वारा वादिनी के घर जाकर वादिनी व उसकी नाबालिक पुत्री के बयान अंकित किये गये तथा साथ ही अन्य नाबालिग पीड़िताओं के बयान भी अंकित किये गये हैं। न्यायालय में धारा 183 बीएनएसएस के तहत पीड़िता के बयान दर्ज कराये गये हैं।

मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग पीड़िताओं द्वारा बताया गया कि वे हजरत साहब के पास मस्जिद में उर्दू सीखते थे, तो उनके द्वारा पीड़िताओं को अपने मोबाईल में अश्लील वीडियो दिखाना तथा पीड़िताओ के गुप्तांगों को छूना व घर में बताने पर या अन्य किसी को बताये जान पर उनके पिता को जादू से जान मार डालने की धमकी देने के तथ्य प्रकाश में आये।

पीड़ितायें पिछले एक माह से मदरसे जा रही थी तथा मदरसा में दाखिले के दूसरे-तीसरे दिन से ही अभियुक्त द्वारा उन्हें अपने कमरे में बुला कर अश्लील वीड़ियों दिखा कर अश्लील हरकतें की जा रही थीं।

बयानों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 64(2) बीएनएस व 5/6पोक्सों एक्ट की वृद्धि की गयी व धारा 74बीएनएस व 7/8 पोक्सो एक्ट का लोप किया गया।

अब तक 6 पीड़िताओं के साथ घटना होने की पुष्टि हुई है। अन्य बालिकाओं से जानकारी की कार्यवाही प्रचलित है। दिनांक 18.08.2024 को नामजद अभियुक्त शब्बीर हुसैन (42 वर्ष) पुत्र वसीर अहमद निवासी डांग, थाना जहानाबाद, पीलीभीत, उ.प्र. को गिरफ्तार किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा एसआईटी का गठन किया गया, जिसके प्रभारी सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर तथा पर्यवेक्षण अधिकारी पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर हैं। देखें लिस्ट –

 

घटनाक्रम की भौतिक रूप से गहन जानकारी के लिए कोर्ट में पुलिस कस्टडी रिमांड हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया था जिस पर कोर्ट द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए रिमांड स्वीकार कर लिया गया। जिसके बाद दिनांक 24.08.2024 को अभियुक्त को उप कारागार हल्द्वानी से पुलिस कस्टडी में लाया गया तथा घटना स्थल का भौतिक रूप से निरीक्षण कराया गया, जिसमे निरीक्षण के दौरान अभियुक्त का मोबाइल बरामद हुआ, जो उसके द्वारा मदरसे के उसी एसी रूम में छीपाया गया था।

बरामद मोबाइल के अंदर ब्राउजिंग हिस्ट्री में बहुत अधिक संख्या में पोर्न वीडियो मिले। जिसका जिक्र नाबालिग बच्चियों द्वारा दिखाया जाना बताया गया था, जिसकी पुष्टि हुई है। बरामद मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच हेतु भिजवाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here