नई सब्जी मंडी में मोबाइल की दुकान से लाखों के मोबाइलों की चोरी

0
1006

नरेश खुराना
काशीपुर (महानाद) : चोरों ने नई सब्जी मंडी स्थित एक मोबाइल की दुकान में लाखों की चोरी को अंजाम दे दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरु कर दी है।

आपको बता दें कि नई सब्जी मंडी में न्यू सिंधवानी मोबाइल नाम के नाम से दुकान है। 5 मई की रात्रि को वे अपनी दुकान बंद करके गये थे। 6 मई की सुबह को वे अपनी दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चोरों ने शटर को काटकर दुकान में दाखिल हुए और वहां पर ओप्पो-वीवो और सैमसंग के 50 से 60 मोबाइल जिनकी अनुमानित कीमत 5.5 से 6 लख रुपए बताई जा रही है, पर हाथ साफ कर दिया और 33,000 रुपये की नगदी भी दुकान से चोरी कर फरार हो गए।

आनन-फानन में दुकान स्वामी ने पुलिस को चोरी की सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची ने दुकान स्वामी की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। अब देखना यह है की पुलिस प्रशासन इस घटना का खुलासा कितनी जल्द से जल्द कर पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here