सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : देश के प्रधानमंत्री सहित शीर्ष नेताओं के फोटो चिन्ह लगे पोस्टर बोर्ड को फाड़ने अभद्रता करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी नेताओं की रामनगर सहित पीरुमदारा क्षेत्र में भी फ्लेक्सी बोर्ड लगाई गई थी। जिनमें देश के प्रधानमंत्री सहित अन्य कई शीर्ष नेताओं के फोटो चिन्ह भी छपे हुए थे। पीरुमदारा क्षेत्र में सड़क पर g11 के सामने फ्लेक्सी बोर्ड को दो व्यक्ति द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए फ्लेक्सी बोर्ड को फ़ाड़ा गया तथा वीडियो बनाकर वायरल की गई थी।
जिसको लेकर हरिद्वार की विधायक प्रतिनिधि द्वारा पीरुमदारा पुलिस चौकी में लिखित प्रार्थना पत्र देकर उक्त युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए युवराज सिंह पुत्र अवतार सिंह तथा गुरप्रीत सिंह पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी गढ़ गंगापुर पहाड़ी, पीरुमदारा, रामनगर को गिरफ्तार कर दोनों युवकों के खिलाफ धारा 81 पुलिस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की।
उधर कोतवाल अब्दुल कलाम ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की फ्लेक्सी फाड़ने वाले युवराज सिंह व गुरप्रीत सिंह द्वारा लिखित माफीनामा दिया गया है तथा उनके द्वारा इस तरह की पुनरावृत्ति न करते हुए माफी मांगी तथा सोशल मीडिया से बोर्ड फाड़ने संबंधित पोस्ट डिलीट की गई है। फिलहाल दोनों युवकों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट मैं कार्रवाई की गई है।