काशीपुर : सट्टे की खाईबाड़ी करते गिरफ्तार हुआ मौहम्मद अहसान

0
147

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कोतवाली पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके पर सट्टा पर्ची, पेन, डायरी तथा 4,550 रूपये बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया गया।

बता दें कि विगत शाम एसआई धीरेंद्र परिहार व कांस्टेबल प्रेम कनवाल क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पोस्टमार्टम हाउस के पास सट्टे की खाईबाड़ी करने की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर सट्टे की खाईबाड़ी करते आरोपी मौहम्मद अहसान पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी मौहल्ला काजीबाग, कटोराताल, काशीपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके पर सट्टा पर्ची, पेन, डायरी तथा 4,550 रूपये बरामद किए हैं।

आरोपी के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।