काशीपुर : वकील के यहां काम करने वाली युवती के साथ छेड़छाड़ व मारपीट

0
1382

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : नगर निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर एक व्यक्ति पर छेड़छाड़ कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।

नगर निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह एक वकील के ऑफिस में कार्य करती है। कल शाम लगभग 8ः30 बजे वह ऑफिस से अपने घर जा रही थी। रास्ते में मौहल्ला कानून गोयान, आनन्द नर्सरी के सामने एक व्यक्ति उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ हाथापाई की। किसी तरह भागकर वह अपने घर पहुंची। पीड़िता ने बताया कि उक्त व्यक्ति पहले भी उसके साथ छेड़खानी कर चुका है।

युवती ने बताया घटना के थोड़ी देर बाद ही आरोपी उसके घर पर आ गया तथा खिड़की/दरवाजे पर आकर उसे बाहर निकलने के लिये कहने लगा। पीड़िता ने अपनी जान माल व इज्जत का खतरा जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 323, 354 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं।