मुरादाबाद : टीएमयू की छात्रा डॉ. वैशाली की मौत के मामले में दो डॉक्टरों पर मुकदमा दर्ज

0
291

मुरादाबाद (महानाद) : तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) की मेडिकल की छात्रा डॉ. वैशाली चौधरी की आत्महत्या (Suicide) के मामले में पुलिस ने दो डॉक्टरों आशीष जाखड़ तथा समर्थ जौहरी के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा (FIR) दर्ज किया है। दोनों डॉक्टरों ने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई टीएमयू से पूरी की है।

बता दें कि शिव नगर कालोनी, हापुड़ (Hapur) निवासी डॉ. वैशाली चौधरी टीएमयू में एमडीएस (Master of Dental Surgery) की सेकेंड इयर की छात्रा थी। विगत सोमवार की प्रातः लगभग 11ः30 बजे उसका शव टीएमयू के गर्ल्स हॉस्टल में उसके कमरे में फंदे पर लटका मिला था। वह हॉस्टल की चौथी मंजिल पर कमरा नंबर 337 में 2 अन्य छात्राओं के साथ रहती थी। वैशाली रविवार को देहरादून में रहने वाली अपनी पूर्व क्लासमेट डॉ. उर्वशी के साथ हॉस्टल से बाहर गई थी। सोमवार सुबह 8 बजे वह हॉस्टल लौटी थी। जिसके थोड़ी देर बाद ही वैशाली का शव कमरे में फंदे के जरिए पंखे से लटका मिला था।

वैशाली के पिता प्रमोद चौधरी ने पाकबड़ा थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी वैशाली की डॉ. आशीष जाखड़ तथा डॉ. समर्थ जौहरी से बातचीत होती थी। इन दोनों की ही किसी बात से परेशान होकर वैशाली ने आत्महत्या की है।

वहीं, वैशाली के हॉस्टल के कमरे की तलाशी में पुलिस को एक रजिस्टर से एक कागज मिला है। कागज को पन्नी से अच्छी तरह से ढक कर रखा गया था। कागज पर 200 बार अंग्रेजी में ‘आशीष लव वैशाली’ लिखा हुआ था। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि आशीष का पूरा नाम डॉ. आशीष जाखड़ है। उसने 2019 में टीएमयू से एमबीबीएस किया था। इसके बाद से वह दिल्ली के किसी अस्पताल में नौकरी कर रहा है।

डॉ. आशीष जाखड़ भी हापुड़ का ही रहने वाला है। वैशाली और आशीष एक साथ ही टीएमयू में आए थे। आशीष ने एमबीबीएस में और वैशाली ने बीडीएस में एडमिशन लिया था। इसी दौरान दोनों में नजदीकीयां बढ़ीं और दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का वादा किया। एमबीबीएस करने के आशीष जाखड़ नौकरी करने दिल्ली चला गया। जबकि वैशाली टीएमयू में एमडीएस करने लगी। वैशाली की सहेलियों ने बताया कि वैशाली आशीष से शादी करना चाहती थी। लेकिन आशीष अपने वादे से मुकर गया। जिस कारण वैशाली पिछले एक साल से तनाव में रहती थी।

बता दें कि डॉ. आशीष जाखड़ के पिता सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। उसके चाचा मुरादाबाद सिटी कोतवाली में एसएचओ रहे हैं। जानकारी मिली है कि आशीष का परिवार इस शादी के लिए तैयार नहीं था। वैशाली लगातार आशीष पर शादी करने का दबाव बना रही थी। लेकिन आशीष अपने परिवार का वास्ता देकर शादी से मुकर गया था।

एफआईआर में दूसरा नाम देहरादून के डॉ. समर्थ जौहरी का है। समर्थ ने 2020 में टीएमयू से ही एमडीएस किया है। वैशाली और समर्थ में आपस में काफी बातें होती थीं। वैशाली के पिता ने आशंका जताई है कि डॉ. समर्थ और डॉ. आशीष की किसी हरकत या बात ने ही उनकी बेटी को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया है।

वहीं, जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह के आदेश पर रात में ही दो डॉक्टरों की टीम द्वारा वैशाली के शव का पोस्टमार्टम किया गया। जिसकी वीडियोग्राफी भी की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हैंगिंग बताई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here