सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : युवती की अश्लील फोटो खींचकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाले मुरादाबाद के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि दिनांक 4.7.2024 को खताड़ी निवासी एक युवती ने मुरादाबाद निवासी एक युवक के खिलाफ धारा 376/384/504 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था। मामले की जांच एसआई राजकुमारी के सुपुर्द की गई।
जांच के दौरान पता चला कि पीर का बाजार, गली नं. 2, करूला, मुरादाबाद निवासी अब्दुल समद पुत्र हैदर अली द्वारा युवती की अश्लील फोटो खींचकर फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के बाद युवती से पोस्ट को हटाने के नाम पर पैसों की माँग की गई थी।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा निर्देशन में सीओ भूपेन्द्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर अब्दुल समद को मुखबिर की सूचना पर पीर का बाजार, मुरादाबाद, उ.प्र. से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।
पुलिस टीम में एसआई राजकुमारी व हे.कां. नसीम अहमद शामिल थे।