रामनगर : मोहान के पास गायब हुआ मुरादाबाद का युवक

0
1487

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : भकराकोट गधेरे के नजदीक मुरादाबाद के पीपलसाना का रहने वाला युवक गायब हो गया। पुलिस, वन विभाग एवं टाइगर रिजर्व की खोजबीन के बावजूद अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।

आपको बता दें कि मुरादाबाद के पीपलसाना का रहने वाला इकरार पिछले 5 माह से पौड़ी के स्यूसी में रहकर फेरी लगाकर चादर-कंबल आदि बेचने का कार्य करता था। सोमवार को वह अपने घर मुरादाबाद जा रहा थाकि सल्ट के भकराकोट गधेरे के पास से गायब हो गया।

सोमवार देर रात को मोहान पुलिस चैकी पर एक युवक ने सूचना दी कि एक मोटरसाइकिल यूपी 21- बीई 3380 बीच जंगल में भकराकोट गधेरे से लगभग 500 मीटर आगे की तरफ खड़ी है। बाघ प्रभावित क्षेत्र होने के कारण चैकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने कालागढ़ टाइगर रिजर्व और अल्मोड़ा वन प्रभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी। सूचना मिलते ही टाइगर रिजर्व और अल्मोड़ा वन प्रभाग की टीम और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो मोटरसाइकिल को वहीं खड़ा देखा, जिसका हैंडल लॉक था। कपड़ों का एक बैग और हैलमेट मोटरसाइकिल पर ही लटका हुआ था । रात होने की वजह से युवक को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन ज्यादा देर नहीं चलाया जा सका। पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला।

मंगलवार की सुबह इकरार के भाई नावेद ने पुलिस चैकी पर अपने भाई के बारे में सारी सूचना दी। उसने बताया कि इकरार की शादी इसी 5 फरवरी को हुई थी, वह काम पर से घर को जाने के लिए निकला था। मरचूला पहुंचने से पहले उसने अपने घर में इस बात की सूचना दी थी। सभी टीम ने खोजबीन की तो मोटरसाइकिल से कुछ दूर नाले के पास युवक के जूते और मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस ने युवक के जूते और मोबाइल कब्जे में ले लिया और युवक की मोटरसाइकिल, कपड़ों का बैग भी कब्जे में लेकर चैकी पर खड़ा कर दिया।

इकरार के भाई ने बताया कि शाम 4 बजे बाद से युवक से किसी तरह का कोई संपर्क नहीं हो पाया। उसका मोबाइल भी स्विच आॅफ जा रहा था। सुबह तड़के 3 बजे वह घर से उसे ढूंढने के लिए निकला और बीच रास्ते में जहां उसने मोटरसाइकिल देखी वहां बस से उतर गया। लापता युवक के भाई ने मोहान चैकी पर जाकर इस बात की सूचना दी। नावेद के सामने ही सर्च ऑपरेशन चलाया गया और कुछ देर बाद ही सड़क से थोड़ा दूर बीच जंगल में एक नाले के पास युवक के जूते और मोबाइल पड़े मिले लेकिन दिन भर सर्च ऑपरेशन करने के बाद भी युवक का कहीं भी पता नहीं चल पाया।

युवक के छोटे भाई मौहम्मद नावेद ने पुलिस में गुमशुदा होने की प्राथमिकी मोहान चैकी पर दर्ज करा दी है। अभी तक लापता युवक इकरार को कोई सुराग नहीं मिला है।