काशीपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुईं मां-बेटी

0
385

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : प्रतापपुर चौकी क्षेत्र से एक महिला अपनी 3 वर्षीय बच्ची के साथ घर से बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में लापता बताई जा रही है। पुलिस ने घटना के लगभग 48 घंटे बाद तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर गायब महिला व उसकी बेटी का पता लगाना शुरू कर दिया है।

ग्राम धनोरी, प्रतापपुर निवासी अंकित चौधरी पुत्र हरपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत 13 मई को उसकी 24 वर्षीय पत्नी जानकी एवं तीन वर्षीय बच्ची के साथ अचानक घर से लापता हो गई। इस दौरान उसने तमाम संभावित स्थानों पर तलाश किया लेकिन उन दोनों को अभी तक कहीं कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की गुमशुदगी दर्ज कर गायब महिला व बच्ची का पता लगाना शुरू कर दिया है।