ब्रेकिंग: वन विभाग के उच्च अधिकारी पद पर लग सकती है मुहर, सिंघल पहले स्थान पर…

0
261

देहरादून। विभाग में pccf पे लेवल मैट्रिक्स 17 के दो पद बनाते हुए वन विभाग के सबसे बड़े अफसर यानी हॉफ के पद पर शासन ने वन मंत्री रहे हरक सिंह रावत की पसंद पर ही अपनी मुहर लगा दी है वन विभाग के टॉप बॉस अब विनोद सिंघल होंगे।

आपको बताते चलें भाजपा सरकार में मंत्री रहे हरक सिंह रावत ने वन विभाग में फेरबदल करते हुए राजीव भरतरी को हाफ के पद से हटाते हुए विनोद सिंघल की तैनाती दी थी। इस तैनाती के विरोध में राजीव भरतरी हाई कोर्ट भी गए थे। कल देर शाम शासन ने एक ही समान दो पद बनाते हुए विनोद सिंघल को हॉफ बनाने का आदेश जारी कर दिया है। वन विभाग के मुखिया विनोद सिंघल अभी तक प्रभारी हॉफ के रूप में चल रहे थे।

मंत्री हरक सिंह रावत के सरकार से हटाए जाने व कांग्रेस में जाने के बाद इस बात की कयास और तमाम चर्चाएं जोरों पर थी, कि उनके किए हुए वन विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग व अन्य कामों को भी पलटा जा सकता है हालांकि विनोद सिंघल के मामले में अभी ऐसा नहीं लिखा है। लेकिन सूत्र ये भी बताते है की हॉफ के पद पर राजीव की ही वापसी हो रही थी लेकिन उनका सरकार के खिलाफ कोर्ट जाना उन्हें भारी पड़ा है।अब एक ही स्तर के दो पद तैयार करते हुए राजीव को अलग से कामकाज दे दिया जाएगा।

ब्रेकिंग: वन विभाग के उच्च अधिकारी पद पर लग सकती है मुहर, सिंघल पहले स्थान पर…