काशीपुर : मुझे किडनैप कर चाकू से हमला कर रामनगर के जंगल में फेंक दिया है….

0
201

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : चचेरे भाई की बारात में गया एक युवक बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गायब युवक की तलाश शुरू कर दी है।

कुमाऊं कालोनी, कचनालगाजी निवासी अमन सक्सैना पुत्र स्वर्गीय सुशील कुमार सक्सैना ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गत मंगलवार की शाम लगभग 7 बजे उसका भाई अमर सक्सैना (25 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय सुशील कुमार सक्सैना अपने चचेरे भाई की बारात में ग्राम गूलरभोजी, जसपुर गया था लेकिन इसके बाद वह बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। वह पेंटिंग का काम करता है। शिकायत कर्ता ने बताया कि देर शाम से उसका मोबाइल फोन भी बंद जा रहा है।

परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचे अमन सक्सैना ने ड्यूटी पर मौजूद महिला दरोगा रूबी मौर्या को बताया कि आज सुबह 10ः13 पर उसके बुआ के लड़के मिलक, रामपुर निवासी सचिन सक्सैना के मोबाइल पर मोबाइल नंबर 7453960022 से एक ऑडियो संदेश भेजा गया जिसमें उसका भाई कह रहा है कि उसका कुछ लोगों ने किडनैप कर चाकू से हमला करते हुए उसे रामनगर के जंगल में फेक दिया है। मोबाइल फोन पर आये ऑडियो संदेश को सुनने के बाद अनहोनी की आशंका से ग्रसित परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को मामले की तहरीर देते हुए शीघ्र कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

पुलिस ने घटना संज्ञान में आने के बाद गायब युवक के मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर उसका पता लगाना शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here