मुकेश चावला बने आम आदमी पार्टी के काशीपुर के जिला अध्यक्ष

0
123

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : संजीवनी अस्पताल के संचालक एवं समाजसेवी मुकेश चावला को आम आदमी पार्टी का उधम सिंह नगर जिलाध्यक्ष घोषित किया गया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने आज पार्टी कार्यालय में चावला के जिलाध्यक्ष नियुक्त होने की घोषणा की।

इस मौके पर दीपक बालीने कहा कि मुकेश चावला पार्टी के एक सच्चे सिपाही हैं और उत्तराखंड में भी केजरीवाल कार्यक्रम को सफल बनाने में उनका सराहनीय योगदान रहा है। वह उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी वे पार्टी को आगे बढ़ाने में वे कोई कमी नहीं छोड़ेंगे और उनका हर संभव रचनात्मक सहयोग मिलता रहेगा।

वहीं मुकेश चावला ने प्रदेश एवं केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए विश्वास दिलाया है कि पार्टी को जिले एवं प्रदेश में स्थापित करने हेतु हो रहे भागीरथ प्रयासों में वे कोई कमी नहीं छोड़ेंगे और अग्रिम पंक्ति में खड़े नजर आएंगे। वे सभी साथियों को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने शीघ्र ही अपनी जिला कार्यकारिणी गठित करने की भी बात कही।
मुकेश चावला को जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चैधरी, वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल, संगठन मंत्री मयंक शर्मा, मनोज कौशिक, जसपुर के संगठन मंत्री अभिताभ सक्सेना, अमन बाली, रघुनाथ अरोरा, प्रवीण कुमार, अमित सक्सेना, अमित रस्तोगी एडवोकेट, पूर्व तहसीलदार लखचोरा, जसपाल सिंह टिल्लू, महिला प्रकोष्ठ विधानसभा क्षेत्र की अध्यक्षा ममता शर्मा, रजनी पाल, आकाश मोहन दीक्षित, विनोद सिंह नेगी, लक्की माहेश्वरी, गौरव पाल, रुचि शर्मा आदि ने बधाई दी।

बता दं कि आम आदमी पार्टी ने संगठनात्मक रूप से जनपद उधम सिंह नगर को दो भागों में बांटा है जिनमें एक जिला काशीपुर और दूसरा खटीमा है। काशीपुर जिले में जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर और रुद्रपुर आते हैं जबकि खटीमा जिले में खटीमा, किच्छा, नानकमत्ता और सितारगंज विधानसभा क्षेत्र आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here