शादीशुदा बहन को परेशान कर रहा था मुकेश, 3 भाईयों ने मिलकर लगा दिया ठिकाने

0
894

जौनपुर (महानाद) : विगत 9 जून की रात्रि को जलालपुर थाना क्षेत्र के जनहित महाविद्यालय के पास सुनसान स्थान पर हुई मुकेश बिंद नामक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवक तीनों आरोपियों की बहन का पूर्व प्रेमी था और प्रेमिका की शादी हो जाने के बाद भी उसे परेशान कर रहा था।

बता दें कि विगत 10 जून 2022 की प्रातः पुलिस ने जनहित महाविद्यालय के पास एक युवक का शव बरामद किया था। जलालपुर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर उसकी पहचान कराई और फिर परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई।

पुलिस लाइन में मामले का खुलासा करते हुए एएसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि मृतक मुकेश बिंद का अपने गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। विगत 6 जून को युवती के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और कर दी। शादी के बाद भी मुकेश युवती से सम्पर्क करने की कोशिश करता रहा। जिससे परेशान होकर युवती के भाइयो ने मुकेश बिंद की हत्या करने की ठान ली।

उन्होंने मुकेश के दोस्त लकी को किसी बहाने से मुकेश को जनहित महाविद्यालय के पास बुलाकर लाने को कहा। लकी अपने दोस्त अरविंद के साथ मिलकर मुकेश को वहां ले आया। जहां युवती के भाई नितेश बिंद, दिनेश बिंद और दोस्त रोशन बिंद पहले से मौजूद थे। पांचों लोगों ने मिलकर लोहे की रॉड और छड़ से वार कर मुकेश की हत्या कर दी।

पुलिस ने दिनेश बिन्द, लकी बिन्द और अरविन्द बिन्द को गिरफ्तार कर उनके पास से दो लोहे की छड़ व घटना में प्रयुक्त हीरो होंडा मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपियों को कोर्ट में पेया कर जेल भेज दिया।