विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : भाजपानीत धामी सरकार के सेवा सुशासन और विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर आज रामलीला मैदान में बहुउद्देशीय व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने लाभ उठाया।
शिविर का शुभारंभ मेयर दीपक बाली, भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, काशीपुर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, विकलांग सर्टिफिकेट, किसान पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, कृषि विभाग तथा खाद्य पूर्ति विभाग के स्टालों पर जनसमस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया।
इस मौके पर मेयर दीपक बाली ने कहा कि भाजपा अपने 3 साल के सुशासन और विकास का जश्न जनता के बीच में जाकर और उनकी समस्याओं का निराकरण करके मना रही है। धामी सरकार के 3 साल बेमिसाल हैं। मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में काशीपुर में भी विकास की गंगा बहने लगी है।
वहीं, भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज पाल ने कहा कि धामी सरकार के 3 साल पूर्ण होने पर काशीपुर में बहुउद्देशीय शिविर लगाया गया है। जिसके जरिए लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। ड्रोन के जरिए खेती को प्रोत्साहित करने के लिए ड्रोन के लिए 75 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। 10 लाख कीमत के ड्रोन में सरकार द्वारा 7.5 लाख रुपये अनुदान के रूप में दिये जा रहे हैं। भाजपा की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। भाजपा जो कहती है, करती है।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क पंजीकरण, ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच, दिव्यांग प्रमाण पत्र, निःशुल्क औषधि वितरण, होम्योपैथी चिकित्सा सुविधा एवं औषधि वितरण, निःशुल्क खून की जांच, निःशुल्क दांतों की जांच, परिवार कल्याण, आईसीटीसी, आरकेएसके एवं एसटीडी काउंसलर द्वारा निःशुल्क परामर्श सुविधा, ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करने के साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों के स्टाल भी लगाए गए। शिविर में एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने मेयर दीपक बाली का बुके देकर स्वागत किया।
इस दौरान मेयर दीपक बाली एवं विधायक त्रिलोक सिंह चीमा तथा भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शिविर में लगे स्टालों का निरीक्षण किया तथा स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत के साथ-साथ रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
शिविर में राम मेहरोत्रा, मुक्ता सिंह, उषा चौधरी, खिलेंद्र चौधरी, रवि पाल, ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप, गुरविंदर सिंह चंडोक, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेश कुमार, नगर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, आशीष गुप्ता, सुरेश शर्मा, राहुल पैगिया, विकास शर्मा, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार पंकज चंदोला, अजय शंकर कौशिक, बीके गुप्ता सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी, विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी एवं जनता मौजूद रहे।
