नगर निगम काशीपुर ने पर्यावरण मित्रों को बांटी मेडिकल किट, छात्रा को बचाने वालों का किया सम्मान

0
740

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आज दिनांक 16 फरवरी 2024 को नगर निगम सभागार में 50 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 50 पर्यावरण मित्रों को स्वास्थ्य संबंधी किट (बीपी मशीन, ग्लूकोमीटर, थर्मामीटर, क्रेप बैंडेड, शुगर स्ट्रिप) का वितरण किया गया। वहीं एवं गत दिनों बड़े गुरुद्वारे के पास हुई घटना पर साहसिक कार्य करने वाले पर्यावरण पर्यवेक्षक एवं उनकी टीम को सम्मानित किया गया।

आज के कार्यक्रम में 50 पर्यावरण मित्रों को सुरक्षा किट प्रदान करते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजी साहनी द्वारा एक-एक उपकरण से जांच कैसे की जाएगी के बारे में विस्तार से बताया गया और समझाया गया। साथ ही कुछ लोगों पर उपकरणों का प्रयोग करते हुए जानकारी दी गई।

इसके उपरांत बड़े गुरुद्वारे के पास छात्रा पर हुए अचानक हमले पर बचाव करने वाली टीम को शॉल ओढ़ा कर सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया, जिसमें नगर आयुक्त विवेक राय ने कहा कि इस वीरता भरे साहसिक कार्य से आप लोगों का नाम प्रदेश स्तर तक सम्मान के साथ लिया जा रहा है। प्रयास किया जाएगा कि आप लोगों को प्रदेश लेवल पर सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने हेतु प्रस्ताव भेज कर संस्तुति की जाए।

एसडीएम अभय प्रताप द्वारा विश्वास दिलाया गया कि आप लोग समाज का एक महत्वपूर्ण अंग होने के साथ-साथ विभाग का भी एक विशेष अंग हो। आपकी जिम्मेदारी और चुनौतीपूर्ण कार्य करने का जो यह साहसिक कार्य किया गया है, वास्तव में सम्मान के योग्य है। साथ ही भविष्य में भी इस तरह की घटना हो तो अपनी सुरक्षा करते हुए उसमें भी पीड़ित का बचाव किया जाना चाहिए।

इस मौके पर नगर आयुक्त विवेक राय, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, सहायक नगर आयुक्त वाई एस राठी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी एवं अन्य निगम कार्मिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here