आराधना ज्वैलर्स के स्वामी की हत्या का खुलासा, बाप बेटे सहित 3 गिरफ्तार

0
1112

खटीमा (महानाद) : पुलिस ने 8 घंटे से भी कम समय में आराधना ज्वैलर्स के स्वामी की हत्या का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार व अन्य उपकरण बरामद कर लिये।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि दिनांक 05-12-2023 को सायं 7ः45 बजे पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि ग्राग धूरी, खटीमा में नानकमत्ता निवासी आराधना ज्वैलर्स के स्वामी रमेश रस्तौगी को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर घायल कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी है। जिस पर थाना खटीमा में मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया।

सार्वजनिक स्थान बाजार में सायं के समय हुई इस दुस्साहसिक घटना से आम जनमानस एवं व्यापारियों में भय का माहौल पैदा हो गया था जिस पर उन्होंने त्वरित खुलासे एवं आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन आम जनमानस एवं व्यापारियों को दिया तथा अभियुक्तगणों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु पुलिस को कठोर निर्देश दिये गये।

उनके निर्देशानुसार, एसपी सिटी एवं एसपी क्राइम के पर्यवेक्षण तथा सीओ खटीमा के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक खटीमा व प्रभारी एसओजी उधम सिंह नगर के नेतृत्व में कुल 8 टीमों का गठन किया गया जिनके द्वारा भौतिक सुरागरसी पतारसी, सीसीटीवी फुटेज की निगरानी, सर्विलांस आदि से प्रकाश में आया कि 3 हमलावर नकाबपोश एक बाइक पर बैठकर घटनास्थल पर आये व उनमें से 2 ने उतरकर रमेश रस्तौगी को दुकान में जाकर गोली मार दी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना के 8 घंटे से भी कम समय में उक्त घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करते हुये, घटना में प्रयुक्त बाइक, हथियार व कारतूसों को बरामद कर लिया।

पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी मृतक रमेश रस्तौगी से पैसों के पुराने लेन-देन कोलेकर रंजिश थी। घटना से कुछ समय पूर्व मृतक एवं मुख्य अभियुक्त सुरेन्द्र सिंह उर्फ सुक्खा के मध्य गाली गलौज एवं तीखी नोंक झोंक हुई थी, तब से ही अभियुक्त मृतक के प्रति मन ही मन बदले की भावना रखता था। इसी भावना को लेकर उसने अपने पुत्र एवं भतीजे के साथ मिलकर साजिश के तहत मृतक की गोली मारकर हत्या कर दी।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1. सुरेन्द्र सिंह उर्फ सुक्खा (50 वर्ष) पुत्र प्यारा सिंह निवासी फुलैया, खटीमा।
2. विक्रमजीत सिंह (20 वर्ष) पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 20 वर्ष
3. लिखविन्दर सिंह (23 वर्ष) पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम ड्यूरी, खटीमा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here