अक्षय अग्रवाल
हसनपुर (महानाद) : पुलिस ने गौतस्करों से मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग कर 3 गौतस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मुठभेड में एक तस्कर को गोली लगने से वह घायल हो गया है। गौतस्करों के कब्जे से अवैध असलहे व रिट्ज कार बरामद की गई है।
बता दें कि एसपी अमरोहा सुनीति द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी अजय प्रताप सिंह निर्देशन एवं सीओ हसनपुर श्रेष्ठा ठाकुर के निकट पर्यवेक्षण में थाना हसनपुर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह मुठभेड़ के दौरान 03 गौतस्करों को अवैध शस्त्रों के साथ गिरफ्तार किया गया । मुठभेड के दौरान एक अभियुक्त व एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गये।
शुक्रवार की सुबह हसनपुर पुलिस द्वारा थाना डिडौली क्षेत्र में कुछ बदमाशों द्वारा फायरिंग कर गे्र्र कलर की रिट्ज कार डीएल 3सी/बीयू 2303 से भागने की सूचना मिलने पर आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। तभी प्रातः 7ः35 बजे बजे सम्भल रोड, कालाखेड़ा से आगे हसनपुर सैदनगली बार्डर पर कस्बा उझारी की तरफ से आ रही एक गाडी को टार्च की रोशनी से चैकिंग हेतु रुकने का इशारा किया। जिस पर गाड़ी में सवार चालक बिना रुके हसनपुर की तरफ भागने लगे। टार्च की रोशनी में रिट्ज कार में आगे 2 व्यक्ति व पीछे एक व्यक्ति बैठा हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा कार का पीछा करने पर अपने का घिरा देख चालक ने रिट्ज गाडी को चीनी मिल से आगे बागों में जा रही कच्ची चकरोड पर मोड़ दिया जो आगे चलकर रेत में फंस गयी।
कार में सवार तीनों बदमाशों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर जान से मारने कि नीयत से फायर किये जिसमें सिपाही कपिल पंवार हाथ में गोली लगने से घायल हो गये। जिसके बाद आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा उसके 2 अन्य साथियों को पुलिस टीम द्वारा घेर कर गिरफ्तार कर लिया गया ।
घायल बदमाश ने अपना नाम नदीम पुत्र कल्लू निवासी ग्राम मन्सूरपुर थाना असमौली जनपद सम्भल बताया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमचे 315 बोर, 04 खोखा कारतूस 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर व 01 नाजायज चाकू बरामद हुये। घायल आरक्षी कपिल पंवार व अभियुक्त नदीम को इलाज हेतु जिला अस्पताल अमरोहा रेफर किया गया।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर फैजान व रईस ने बताया कि हम सब साथ मिलकर गौवंशीय पशुओं की तस्करी करते हैं और आर्थिक लाभ लेने हेतु उनको काटकर उनका मांस बाजार में बेच देते हैं। हमारा एक गैंग है जिसमें नदीम पुत्र कल्लू, इमरान पुत्र उस्मान, फईम उर्फ मोटा पुत्र कल्लू, बबलू पुत्र कल्लू निवासीगण ग्राम मन्सूरपुर थाना असमोली जनपद सम्भल, सरफराज पुत्र इरफान निवासी करुला थाना कटघर, जनपद मुरादाबाद व हम दोनों हैं। हम लोग आवारा गौवंशीय पशुओं को गाड़ी में भरकर ले जाते हैं और उनको काटकर उनका मांस बाजार में बेच देते हैं। कल (बृहस्पतिवार) रात हमारा गैंग ग्राम तावाई के जंगल में रिट्ज कार व मोटर साइकिल से आया था तथा गौवशीय पशु को भी काटने के लिए साथ लाए थे। जब हम लोग गौवंशीय पशु को काटने की तैयारी कर रहे थे कि तभी डिडौली पुलिस आ गई। पुलिस से बचने के लिए हम फायरिंग करते हम पांच लोग कार से भाग गए और इमरान और फहीम वहीं रह गये। ग्राम चैधरपुर के पास बबलू व सरफराज को हमने रिट्ज कार से उतार दिया और कहा कि तुम लोग भी कहीं जाकर छुप जाओ। हम तीन लोग रिट्ज कार से उझारी रोड होते हुए हसनपुर की तरफ जा रहे थे कि चीनी मिल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने हमारी कार को रोका तो गिरफ्तारी से बचने के लिए सड़क के किनारे बाग में कच्चे रास्ते से अंदर की ओर भागे जहां पर पुलिस से मुठभेड़ हो गई अपने आप को गिरा देखकर हमने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्यवाही में हमारा एक साथी घायल हो गया और हम दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया।
अभियुक्तों ने बताया कि आज से करीब 8-10 दिन पहले हमारे गैंग के साथी एक कैंटर गाड़ी लेकर बुरावली के जंगल के पास से आवारा पशुओं को भरकर जिसमें लगभग 11-12 सांड थे और 3-4 गाय थी जिनको काटने के लिए कनेटा रोड वन विभाग का कीकर का जंगल में थे। तभी वहां पुलिस आ गई थी। तब हम सभी पशुओं और गाड़ी को वहीं पर छोड़ कर भाग गए थे। हम लोग ये काम सम्भल, मुरादाबाद, अमरोहा व आसपास के जिलों मे करते है वहां पर हम लोगों को अच्छे दाम मिल जाते हैं।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर थाना हसनपुर, एसआई गजेन्द्र पाल शर्मा, आनन्दपाल, संजीव कुमार, शेर सिंह थापा, कां. कपिल पवार, कुलदीप सैनी, अरुण कुमार, गौरव कुमार, अंकित तथा पवन शामिल थे।