मुठभेड़ के बाद 50 हजार का इनामी बंटी गिरफ्तार, लूटी गई रकम के 6 लाख 28 हजार बरामद

0
395

आगरा (महानाद) : आगरा पुलिस ने बैंक डकैती में वांछित 50 हजार के इनामी बदमाश बंटी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से बैंक से लूटे गये 6 लाख 28 हजार नकद, एक तमंचा और मोटर साइकिल बरामद की है।

एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने बताया कि थाना सदर बाजार के एक बैंक में डकैती हुई थी। जिसके 5 मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इनका एक साथी 50 हजार का इनामी बंटी फरार चल रहा था। जिसके बारे में आज सूचना मिली और पुलिस ने ककुआ के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। बंटी को गोली लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। जबकि उसका एक साथी फरार होने में कायाब हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है उसे भी इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है।

विदित हो कि पुलिस ने अब तक बैंक डकैती के 50 लाख से अधिक के कैश को अब तक बरामद कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here