युवक पर लगा घर में घुसकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसका अपहरण करने का आरोप

0
772

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : ढकिया गुलाबो निवासी एक व्यक्ति ने गांव निवासी एक युवक पर घर में घुसकर उसकी नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर अपहरण कर लेजाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
ढकिया गुलाबों निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 2.01.2022 को दोपहर समय करीब 03 बजे उसकी नाबालिग पुत्री अपने घर पर काम कर रही थी, गांव निवासी एक युवक घर में घुस गया और उसकी पुत्री के साथ गन्दी-गन्दी हरकतें करने लगा। और कहने लगा कि आज मैं तेरे साथ शारीरिक संबंध बनाऊंगा अगर तूने शारीरिक संबंध बनाने से इंकार किया तो मैं तेरे माता पिता को जान से मार दूंगा इतना कह कर युवक उसकी पुत्री के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने लगा। जब उसकी दूसरी नाबालिग पुत्री उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उसे धक्का दे दिया। जब उसकी पुत्री ने कहा कि तुमने मेरे साथ गलत काम किया है और इस बारे में अपने माता पिता से बताऊँगी तो युवक उसकी पुत्री को घर से जबरदस्ती डरा धमकाकर उठाकर अपहरण कर ले गया।
जब उन्होंने युवक के पिता को युवक की हरकत के बारे में बताया तो वे भी उसे गन्दी-गन्दी गालियां देने लगे और कहा कि मेरे बेटे ने तेरी बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाये हैं और मेरा बेटा तेरी बेटी का अपहरण कर ले गया है। तुझे जो करना है कर ले। तू हमारा कुछ नही बिगाड़ सकता।हमारी पुलिस विभाग में अच्छी पकड़ है, पुलिस भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है।
व्यक्ति ने पुलिस से अपनी पुत्री को बरामद करने तथा दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here