spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

नाबालिग साली के प्यार में पागल युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर कर दी पत्नी की हत्या

धनबाद (महानाद) : बलियापुर क्षेत्र में एक युवक अपनी नाबालिग साली के प्यार में ऐसा पागल हुआ कि उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए बलियापुर थाना पुलिस ने आरोपी पति और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार सहित अन्य सामान भी बरामद कर लिया है।

मामले में जानकारी देते हुए सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि विगत 23 नवंबर 2021 की देर शाम को बलियापुर थाना क्षेत्र के बलियापुर- पतलाबाड़ी मुख्य मार्ग से होकर आरोपी उत्तम डे बाइक पर अपनी पत्नी प्रतिमा देवी को डॉक्टर के पास से लेकर अपने घर जा रहा था। रास्ते में पहले से ही उसके दो दोस्त मुन्ना उर्फ अविनाश और विकास राय उर्फ बाबा खड़े थे। उत्तम डे ने अपने दोनों दोस्तों के साथ मिलकर अपनी पत्नी प्रतिमा देवी की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद उत्तम डे ने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया। जिससे लगे कि लुटेरों द्वारा लूट के उद्देश्य से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।

माले में बलियापुर थाने में मुकदमा दर्ज कर जब पुलिस ने जांच शुरू की तो शक की सुई मृतका के पति पति की ओर गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की, तो उसने सारा राज उगल दिया। आरोपी पति उत्तम डे ने बताया कि उसे अपनी साली से प्यार हो गया था और वह उससे शादी करना चाहता था। उसने अपनी पत्नी और ससुर को इस बारे में बता दिया था लेकिन उनमें से कोई भी इसके लिए तैयार नहीं था जिसके बाद उसने अपनी पत्नी की हत्या करने की ठान ली और अपने दो दोस्तोें के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर डाली।

वहीं पुलिस ने बताया कि हत्या के मामले में नाबालिग साली का कोई हाथ नहीं है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles