दुखद : नहीं रहे एमआई हेलीकॉप्टर हादसे में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह

0
881

नई दिल्ली (महानाद) : कुन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में घायल हुए एकमात्र सर्वाइवर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का आज निधन हो गया।

बता दें कि विगत 8 दिसंबर को तमिलनाडू के कुन्नूर में हुए एमआई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 13 लोगों की दुखद मौत हो गई थी। दुर्घटना में बचे एक मात्र घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की भी आज 7 दिन बाद मौत हो गई।

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को अभी हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने असाधारण साहस के प्रदर्शन के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया था।

हरियाणा के चंडीमंदिर में स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य को लिखे पत्र में ग्रुप कैप्टन सिंह ने कहा था, ‘औसत दर्जे का होना ठीक बात है। स्कूल में हर कोई उत्कृष्ट नहीं होता और सभी 90 प्रतिशत अंक नहीं ला पाते। अगर आप ऐसा कर पाते हैं तो यह एक उपलब्धि है उसकी सराहना होनी चाहिए।’  ‘लेकिन आप ऐसा नहीं कर पाते तो यह मत सोचिये कि आप औसत दर्जे का होने के लिए बने हैं। आप स्कूल में औसत दर्जे के हो सकते हैं लेकिन इसका कतई मतलब नहीं है कि जीवन में आने वाली चीजें भी ऐसी ही होंगी।’ उन्होंने लिखा था, ‘अपने मन की आवाज सुनिए। यह कला हो सकती है, संगीत हो सकता है, ग्राफिक डिजाइन, साहित्य इत्यादि। आप जो भी काम कीजिये उसके प्रति समर्पित रहिये, अपना सर्वोत्तम दीजिये। कभी यह सोचकर सोने मत जाइये कि आपने कम प्रयास किया।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here