नैनीताल के लोकप्रिय डीएम सविन बंसल का प्रमोशन, धीराज गर्ब्याल बने नये डीएम

0
231

देहरादून (महानाद) : शासन ने आज 11 आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी का तबादला कर दिया।

नैनीताल के लोकप्रिय डीएम सविन बंसल का को प्रमोशन देते हुए अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग आयुक्त स्वास्थ्य तथा मिशन निदेशक बनाया गया है। वहीं पौड़ी के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का नैनीताल का नया डीएम बनाया गया है।

बता दें कि नैनीताल के युवा डीएम सविन बंसल जबसे नैनीताल के डीएम बन कर आये उन्होंने लगातार जनता के हित में कार्य किये। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल के अलावा 4 अन्य अस्पतालों का कायाकल्प कर दिया। एैसी-एैसी जगहों पर शिविर लगवाये जहां पहले कोई अधिकारी नहीं पहुंच पाया था। कई बच्चियों की स्कूल फीस भरी। नैनीताल की माल रोड का सुदृढ़ीकरण, पार्किंग की व्यवस्था सहित हर क्षेत्र में विकास कार्य किये।

उधर, अल्मोड़ा के जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा बनाया गया है। सुरेंद्र नारायण पांडे को जिलाधिकारी चंपावत से जिला अधिकारी अल्मोड़ा बनाया गया है। विजय कुमार जोगदांडे को पिथौरागढ़ से हटाकर पौड़ी का डीएम बनाया गया है। आईएएस आनन्द स्वरूप को पिथौरागढ़ जिले का डीएम बनाया गया है। आईएएस अनुराधा पाल को सीडीओ पिथौरागढ़ बनाया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here