नैनीताल में फंसे लोगों के लिए काम की खबर : ये रास्ते खुले, ये हैं बंद

0
200

नैनीताल (महानाद) :

नैनीताल से गंतव्य स्थानों को जाने हेतु नैनीताल के सुचारू मार्ग –

– नैनीताल-हल्द्वानी बाया ज्योलिकोट चारपहिया (कार) एवं छोटे वाहनों के लिए खोला गया है।
– कैची धाम से भवाली तक मार्ग छोटे वाहनों के लिए ही खोला गया है।
– नैनीताल में फंसे एवं रुके हुए यात्री कालाढूंगी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं।
– भवाली में फंसे हुये यात्री भीमताल से होते हुए बाया हल्द्वानी से अपने गंतव्य को जा सकते हैं।
– गेठिया में फंसे हुए यात्री बाया भवाली होते हुए भीमताल से हल्द्वानी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकते हैं।
– नैनीताल से हल्द्वानी छोटे वाहनों के लिये खोला गया है।


– रामनगर से धनगढ़ी वाला मार्ग खुला है।
– भ्तरौजखान/हरड़ा होते हुये रानीखेत से होते हुये अपने गंतव्य को जायेंगे।
– भवाली से कैची धाम तक ही मार्ग को खोला गया है तथा अल्मोड़ा मार्ग खैरना के पास मलवा आने से अभी भी बंद है।
– काठगोदाम से चोरगलिया, सितारगंज मार्गं यातायात सुचारू है।

जनपद नैनीताल के अवरुद्ध मार्ग –
– हल्द्वानी से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग गौला पुल की एप्रेचिंग साइड का बडा हिस्सा गोला में बहने से अवरुद्ध है।
– खैरना से बेतालघाट मार्ग अवरुद्ध है।
– नैनीताल रूसी बाईपास के पास मलवा आने से सूखाताल का मार्ग बंद है।
– भीमताल से पदमपुरी मार्ग विनायक के पास मलवा आने से अवरुद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here