कामयाबी : नैनीताल पुलिस ने बरामद किये 3 लाख रुपये कीमत के 217 खोये हुए मोबाइल

0
281

हल्द्वानी (महानाद) : नैनीताल पुलिस ने आज लोगों के खोये हुए 217 मोबाइल बरामद कर उन्हें उनके स्वामियों को लौटा दिया।
बता दें कि एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने आम जनता के मोबाइल फोन गुमशुदगी होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही करने हेतु मोबाइल एप को आदेशित किया गया था।
मोबाइल एप नैनीताल को पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्र व अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी हरबंश के निर्देशन एवं सीओ ऑप्स हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी साईबर सैल (मोबाइल एप्प) इंस्पेक्टर उमेश मलिक  के नेतृत्व में कांस्टेबल आनन्द बल्लभ जोशी, नरेश सिंह तथा प्रकाश सिंह बिष्ट द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह अक्टूबर 2021 से माह जनवरी 2022 तक की आईएमईआई नम्बरों को एसओजी प्रभारी नन्दन सिंह रावत के माध्यम से सर्विलांस में लगाये जाने के उपरान्त जो आईएमईआई का प्रचलन में होना पाया गया। उक्त मोबाइलों को े आईएमईआई नम्बरों के आधार पर विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हैदराबाद, तमिलनाडु बिहार व पश्चिम बंगाल से कुल 217 मोबाइल फोन, मोबाइल एप टीम द्वारा रिकवर किये गये।

विभिन्न कम्पनियों के निम्नांकित मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत 23,05,000/-है।
एसएसपी द्वारा मोबाइल एप टीम को 2500/- रुपये का नगद ईनाम देकर सम्मानित किया गया।
रिकवर मोबाईलों का विवरण –
1-  आईफोन – 02 – 80,000/-
2- सैमसंग – 17 – 2,20,000/-
3-  वीवो    – 45 – 5,40,000/-
4-  रेडमी   – 22 – 2,20,000/-
5- एमआई  – 06 – 36,000/-
6- ओप्पो   –  37 – 3,70,000/-
7-  वन प्लस – 01 – 30,000/-
8-  रियलमी –  27 – 2,70,000/-
9-  नोकिया –  01 – 7,000/-
10-  टेक्नो –   07 – 42,000/-
11- ओनर-    04  – 28,000/-
12- पोको –    02 – 26,000/-
13- इन्फिनिक्स – 01 – 6,000/-
14-  माइक्रोमेक्स-  01 – 6,000/-
15-  नारजो    –  01 – 6,000/-
16-  पेनासोनिक-   01 – 6,000/-
17-  लाइफ – 01 – 6,000/-
18-  यूआई – 01- 60,00/-
19-  अन्य   – 40 – 4,00,000/-
कुल योग 217 मोबाइल कीमत 23,05,000 रुपये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here