नैनीताल : यूपी से पकड़ा गया दीक्षा का हत्यारोपी इमरान

0
206

नैनीताल (महानाद) : नैनीताल एक होटल में अपनी प्रेमिका की हत्या कर फरार हो जाने वाले हत्यारोपी इमरान को पुलिस ने पश्चिमी यूपी से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से आई-20 गाड़ी भी बरामद कर ली है जिसे लेकर दीक्षा उसके साथ रामनगर और फिर नैनीताल आई थी और हत्या के बाद इमरान इसी गाड़ी को लेकर फरार हो गया था।

बता दें कि 16 अगस्त की सुबह को नैनीताल के एक होटल में एक महिला पर्यटक दीक्षा मिश्रा का शव उसके कमरे से बरामद हुआ था। शव पूरी तरह से नीला पड़ चुका था। उसके मुंह से झाग भी निकल रहे थे। वहीं उसके साथ कमरे में ठहरा युवक ऋषभ आधी रात को 2 बजे युवती की आई-20 गाड़ी लेकर होटल से फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरु की। पुलिस ने महिला के भाई से नोएडा संपर्क किया और उसे युवक के घर भेजा तो पता चला कि युवक का नाम ऋषभ नहीं इमरान है। और बह सुबह-सुबह ही यहां पहुंचा और अपना कुछ जरूरी सामान तथा दस्तावेज लेकर कहीं चला गया है।

उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी खुलासा हो गया कि महिला की हत्या उसका गला दबाकर की गई है। तथा उसकी नाक पर भी चोट का निशान पाया गया था।

वहीं दीक्षा के भाई के बताया कि इमरान ने दीक्षा की 10 साल की बेटी को फोन कर उसकी मां के मोबाइल का पासवर्ड पूछा था, जिसके बाद उसने दीक्षा के फोन को फोरमेट कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने इमरान की तलाश में तुरंत ही पुलिस की कई टीमें लगा दीं। इनमें से एक टीम पश्चिमी उत्तर प्रदेश भेजी गई थी जिसके हत्थे इमरान चढ़ गया।

इमरान जो आई-20 कार लेकर फरार हुआ था वह कार दीक्षा ने अपने दोस्त से ली थी। दीक्षा ने एक नई कार खरीदी थी लेकिन अभी उसका रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं आया था जिस कारण वह नैनीताल आने के लिए अपने एक दोस्त से आई-20 कार लेकर आई थी। इमरान ऋषभ बनकर पिछले दो सालों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था।

पुलिस आज मामले का खुलासा कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here