मुंबई (महानाद) : कुछ दिन पहले देश के सबसे अमीर उद्योगपतियों में शुमार मुकेश अंबानी के घर के बाहर संदिग्ध हालत में मिली स्काॅर्पियों कार के मालिक का शव एक नाले से बरामद हुआ है। अंबानी के घर के बाहर मिली स्कॉर्पियो कार के मालिक ने कार की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जब उकत कार मुकेश अंबानी के घर के पास मिली तो कार मालिक मनसुख हिरन ने बताया था कि वह 17 फरवरी को एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे लेकिन गाड़ी का स्टेयरिंग जाम होने के कारण उन्होंने उसे आइरोली मुलंद पुल के पास खड़ा कर दिया था। अब कार मालिक का शव नाले से बरामद होने के बाद मामला रहस्यमय नजर आ रहा है।
बता दें कि मनसुख हिरेन बृहस्पतिवार की रात से ही लापता थे। वह अपने घर से ऑटो में सवार होकर किसी साहब से मिलने के लिए निकले थे। मनसुख की मौत के साथ ही पूरा मामला अब संदिग्ध दिखाई दे रहा है। मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के पास 25 फरवरी की शाम एक संदिग्ध वाहन खड़ा पाया गया था। उसमें 20 जिलेटिन की छड़ें रखी हुई थी। पुलिस ने बताया कि वाहन की नंबर प्लेट भी अंबानी की सुरक्षा में शामिल एक एसयूवी के समान ही थी। बाद में मनसुख हिरेन ने उस स्कॉर्पियो को अपनी बताया था।
मनसुख हिरेन की मौत के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि उन्होंने यह मुद्दा विधानसभा में उठाया था कि मुंबई पुलिस का एक अधिकारी लगातार मनसुख हिरेन से फोन पर बात कर रहा था और लगातार उनके संपर्क में था। फडणवीस ने कहा, ‘मैंने हाउस में कहा है कि इस मामले को एनआईए को भेजा जाए। मैंने मनसुख हिरेन को सुरक्षा दिए जाने की मांग भी की थी। देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘मनसुख की मौत के बाद यह पूरा प्रकरण बहुत ज्यादा रहस्यमयी प्रतीत हो रहा है। हमारी मांग है कि जिस प्रकार के तथ्य सामने आ रहे हैं और इसका टेरर एंगल भी बताया जा रहा है, इस पूरे प्रकरण को एनआईए के हैंडओवर किया जाना चाहिए।