नमाज पढ़कर घर जा रहे बुजर्ग को बदमाशों ने मारी गोली, गाँव में मचा हड़कंप

0
139

सत्तार अली

रुड़की (महानाद) : रुड़की से सटे रामपुर गाँव में उस वक्त हड़कंप मच गया मस्जिद से नमाज पढ़कर अपने घर जा रहे एक बुजुर्ग को बुलेट मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाश बुजुर्ग के सिर में गोली मारकर मौके से फरार हो गए।

गोली चलने की आवाज़ सुनकर गाँव के आसपास के लोग मौके पर पहुचे और पुलिस को मामले की सूचना दी। गाँव के लोगो ने घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल की जांच  पड़ताल करते हुए बदमाशो की तलाश में शहर भर और मुख्य मार्गो पर संघन चैकिंग अभियान शुरू कर दिया लेकिन बदमाशों की कोई जानकारी नही मिली है।

बता दे रुड़की के रामपुर निवासी 70 वर्षीय इऱफान मस्जिद से नमाज़ पढ़कर अपने घर लौट रहे थे कि पहले से ही घात लगाये बैठे बाइक सवार दो बदमाशों ने बुजुर्ग पर फायर झोंक दिया। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई और सूचना पुलिस की दी गई।सूचना पाकर तत्काल कोतवाली गंगनहर व सिविल लाइन कोतवाली पुलिस और उच्चाधिकारी ने मौके पर पहुँचे और घटना स्थल का जायजा लेते हुए बदमाशो की तलाश शुरू कर दी।  पुलिस ने आसपास के लोगो से जानकारी जुटाने के साथ-साथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की। लेकिन फिलहाल कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस मामले की गम्भीरता को देखते गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

रुड़की एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक बुजुर्ग को गोली मारने की घटना को अंजाम दिया है। तमाम पहलुओं पर जांच की जा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक बुजुर्ग खतरे से बाहर है फिर भी एहतियातन उन्हें बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया है। बताया कि परिजनों से भी बात की गई है और आस पड़ोस से भी जानकारियां जुटाई जा रही है।प्रथमद्रष्टया मामला गलत आइडेंटिटी का प्रतीत होना लग रहा है। इसके साथ ही बदमाशो की तलाश शुरू कर दी गई है।और बदमाश बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here