पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : भ्रष्टाचार के विरोध में प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत अपना आक्रोश जताया। इस दौरान आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल एवं सरदार शोभा सिंह ने संयुक्त रुप से भाजपा सरकार पर गरजते हुए कहा कि ईमानदारी की बीन बजाने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार के बदले जो उन्हें धोखे दे रही है, प्रदेश का युवा आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जबाव देगा।
बता दें कि आज आम आदमी पार्टी कार्यालय पर बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता एकत्रित हुए जहां उन्होंने पैदल मार्च करते हुए जसपुर के सुभाष चौक पर पहुंचकर उत्तराखंड की भाजपा सरकार के कार्यकाल में बेरोजगार युवकों से नौकरी के नाम पर खुलेआम हो रहे भ्रष्टाचार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के इस्तीफे की मांग की। आप कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया – भाजपा सरकार की गद्दारी , बेरोजगार युवकों पर पड़ी भारी।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि देवभूमि में युवाओं को नौकरी देने के नाम पर जो लूट खसोट मची हुई है उस पर तत्काल पाबंदी लगाई जाए। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सवाल किया कि प्रदेश का युवा नौकरी पाने के लिए रिश्वत कहां से लाए?
प्रदेश सरकार ने आउटसोर्सिंग के द्वारा जिन एनजीओ को युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी है, वे डोनेशन के नाम पर मोटी धनराशि वसूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में भ्रष्टाचार चरम तक फैला हुआ है। जिसके विरुद्ध आज आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रही है।
प्रदर्शन करने वालों में शाकिर चौधरी, इकरार अहमद, राज कुमार, शादाब कमाल, रियाज चौधरी, प्रदीप कुमार, नावेद मलिक, फरहान सिद्दीकी, नरेश कुमार सागर, वसीम सिद्दीकी, आसिफ चौधरी, मनोज सिंह, इकराम अली, निशाद हुसैन, सुखविंदर सिंह, भूरे अली, जाकिर हुसैन, अंकुर, मौ. समीर सिद्दीकी, सोनू, हनीफा अंसारी, याकूब चौधरी, मौ. अकरम अली, नमन धामी, देवेंद्र सिंह, साकिब सिद्दीकी, पाल सिंह, फैजुल रहमान, चौधरी शाहरुख, नेता अमन प्रजापति, मुकेश कुमार, प्रदीप सिंह, अरुण पाहवा, सर्वजीत सिंह, राजीव कुमार, जावेद रजा, श्वेतांग अग्रवाल आदि मौजूद रहे।