नवजात शिशु के लावारिस मिलने पर मानवता हुई शर्मसार : अलका पाल

0
79

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : विगत दिनों ग्राम ढकिया गुलाबों में तालाब के पास खेतों में नवजात शिशु के लावारिस मिलने पर जहां मानवता शर्मसार हुई, वहीं नवजात शिशु की देखभाल और रखरखाव के लिए सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय लोगों ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर प्रशासनिक अमले से उसके लालन-पोषण के लिए यथायोग्य कार्रवाई की मांग की।

उत्तराखंड शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता एवं काग्रेस नेत्री अलका पाल ने राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर संबंधित स्टाफ से नवजात शिशु के विषय में जानकारी प्राप्त कर प्रशासनिक अधिकारियों से नवजात शिशु के पालन-पोषण एवं भविष्य के लिए ठोस प्रयास करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर अलका पाल ने एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय की नर्स एवं संबंधित स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजकीय चिकित्सालय के स्टाफ की वजह से एक नवजात की जिंदगी बच गई। उन्होंने कहा कि नवजात शिशु की मां के सामने परिस्थितियां कुछ भी रही हो, लेकिन इस प्रसंग से मानवता शर्मसार हुई है। उन्होंने एसडीएम आकांक्षा वर्मा से भी इस विषय में बात कर नवजात शिशु के पालन- पोषण के लिए यथासंभव प्रयास के लिए आह्वान किया।

इस मौके पर अस्पताल के अधीक्षक पीके सिन्हा, स्वास्थ्य कर्मचारी दिनेश कुमार, तरुण लोहनी सहित संबंधित स्टाफ उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here