सरेंडर करने निकले नक्सली कमांडर की उसी के साथियों ने कर दी हत्या

0
217

नारायणपुर (महानाद) : छत्तीसगढ़ के मोहला-औंधी एलओएस के कमांडर रहे राजू उर्फ विज्जा की उसके साथियों ने ही हत्या कर दी। नक्सली राजू अपनी पत्नी के साथ बीजापुर पुलिस के सामने सरेंडर करने निकला था।

आपको बता दें कि कमांडर राजू अपनी पत्नी के साथ सरेंडर करने जा रहा था। संगठन के दूसरे सदस्यों को इसकी जानकारी मिल गई और उन्होंने उसे घेरकर उसकी हत्या कर दी। कमांडर राजू की लाश कांकेर-नारायणपुर बॉर्डर पर बरामद हुई। मौके से एक पर्चा भी मिला है जिसमें लिखा है कि राजू नक्सल संगठन छोड़कर रायफल, कारतूस और रुपए लेकर सरेंडर करने निकला था, जिसे पकड़कर मौत की सजा दी गई है। वहीं, राजू के साथ निकली उसकी पत्नी का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

नक्सली कमांडर राजू मूल रुप से बीजापुर जिले का रहने वाला था और लंबे समय से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय था। 6 सितंबर को वह अपनी पत्नी के साथ सरेंडर करने संगठन छोड़कर भाग रहा था। जिसे ढूंढने में नक्सलियों की टुकड़ी लगी हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here