काशीपुर : एनसीसी कैडेट्स को दिये मैप रीडिंग व अनुशासन के टिप्स

0
338

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे 78 यूके बटालियन हल्द्वानी के तत्वावधान में डे प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन हवलदार ललित मोहन ने कैडेट्स को मैप रीडिंग के साथ साथ शस्त्रों की विस्तृत जानकारी दी।

वहीं, ले. प्रणवीर प्रताप चौहान ने लीडरशिप के टिप्स दिए। सात दिवसीय प्रशिक्षण में बाजपुर, काशीपुर व जसपुर के विद्यालयों व महाविद्यालयों के 186 एनसी बी व सी कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं।

इस दौरान प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता, मेजर मुनीशकांत शर्मा, कैप्टन नगेन्द्र द्विवेदी, सूबेदार गणेश प्रसाद, नायब सूबेदार देव सिंह, हवलदार ललित मोहन, हवलदार चंद्र सिंह, ले. रविन्द्र सिंह, एनसीसी प्रभारी डॉ. प्रफुल्ल कौशिक, नरेन्द्र यादव, भीम सिंह, बलवीर कुमार काम्बोज, कौशलेश गुप्ता, अनिल सिंह, मुकेश आर्य आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here