नीम हकीम खतरा ए जान: एसडीएम काशीपुर ने किये दो क्लीनिक सीज, कई का काटा चालान

0
1279

महुआखेड़ागंज (महानाद) : एक पुरानी कहावत है ‘नीम हकीम खतरा ए जान’। ऐसे ही नीम-हकीमों से मासूम जनता को बचाने के लिए एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी ने क्षेत्र के दो क्लीनिक सीज कर दिये।

आपको बता दें कि जिलाधिकारी उधम सिंह नगर युगल किशोर पंत द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जनपद उधम सिंह नगर क्षेत्रान्तर्गत नीम हकीमों के द्वारा अवैध रूप से संचालित चिकित्सालयों/पैथालॉजी लैंबो के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के अनुपालन के सम्बन्ध में औचक निरीक्षण अभियान चलाये जाने के उद्देश्य से निरीक्षण हेतु संयुक्त टीम का गठन किया गया।

दिनांक 09.12.2022 को औचक निरीक्षण अभियान हेतु गठित संयुक्त टीम के सभी सदस्यों नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम काशीपुर डॉ. अमरजीत साहनी, नायब तहसील दार भुवन, पटवारी तहसील काशीपुर मनीष, वरिष्ठ सहायक नगर पलिका परिषद महुआखेड़ागंज पियूष अग्रवाल एवं स्थानीय पुलिस चौकी के दो कास्टेबलों द्वारा एसडीएम अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पालिका क्षेत्रान्तर्गत संचालित निजी स्वास्थ्य क्लिनिकों व पैथालोजी लैब्स में औचक निरीक्षण की कार्यवाही की गई।

कार्यवाही के दौरान क्षेत्रान्तर्गत नगर पालिका कार्यालय के समीप संचालित श्री सर्वेसर कुण्डु स्वामी बंगाली क्लिनिक एवं मुख्य चौराहा मार्ग पर स्थित साई क्लिनिक को आवश्यक अभिलेखों के बिना संचालन स्वरूप सीज किया गया। तत्पश्चात मौ. शक्ति चौराहा महुआखेड़ागंज स्थित सविता नर्सिग होम, भरत पैथोलॉजी व पशु अस्पताल के सामने स्थित निशा नर्सिग होम को निरीक्षण के दौरान बायोमेडिकल वेस्ट की अव्यवस्था व उचित निस्तारण न पाये जाने की स्थिति में चालानी कार्यवाही की गयी।

अन्त में उपजिलाधिकारी ने नगर के मुख्य मार्गाे की सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया।